लूट के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

Listen to this article

उदयपुर जिले में थाना पहाड़ी पुलिस की कार्रवाई लूट के मामले में 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल बरामद जयपुर/उदयपुर, 12 अगस्त। उदयपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके में 22 जुलाई की रात बाइक सवार युवक को चाकू व तलवार दिखा लूट के मामले का खुलासा कर पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों वनराज पुत्र कन्हैयालाल निवासी बरोठी भिलान थाना बावलवाडा, प्रदीप पुत्र ईश्वर लाल निवासी असारीवाडा थाना पहाडा एवं शैलेष पुत्र कान्तिलाल निवासी पाल पादर थाना बिच्छीवाडा को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक, दो मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त तलवार व चाकू बरामद किए हैं।एसपी योगेश गोयल ने बताया कि निचला तालाब थाना बावलवाड़ा निवासी अरविन्द सिंह ने रिपोर्ट पेश की कि 22 जुलाई की रात वह बाइक से उदयपुर अपने घर की तरफ जा रहा था। रात करीब 11 बजे रुजेला के वेले के पास एक अपाची बाइक पर सवार तीन जनों ने मेरी बाइक को टक्कर मार नीचे गिरा दिया। उसके बाद बदमाश मारपीट कर व चाकू दिखाकर दो मोबाइल व मेरी पल्सर मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।एसपी गोयल के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर एवं एसएचओ गणपतसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से 03 अभियुक्तों को बाद पूछताछ गिरफ्तार कर लूटे गये दो मोबाइल व प्लसर बाइक तथा लूट की वारदात में प्रयुक्त हथियार तलवार व चाकू बरामद किये गये। अभियुक्तों ने पुछताछ में बावलवाडा, खैरवाडा व जिला डूंगरपुर में भी वारदात करना कबूल किया है, जिनसे अनुसंधान जारी है।

(Visited 15 times, 1 visits today)