राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन फेल। प्रताप सिंह खाचरियावास

Listen to this article

राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन फेल, राजधानी जयपुर मे आम आदमी असुरक्षित- खाचरियावास जयपुर 12 अगस्त,पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर मे राज्य सरकार के सारे दावे फेल हो गए, चारों तरफ पानी भरा हुआ है, कई लोगों की नाले एवं बांध में डूबने से मौत हो चुकी है, लोगों में चारों तरफ पानी भरा होने से डर का माहौल है, सभी तरफ नाले खुले पड़े हैं, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, कई गरीबों के मकान टूट गए लेकिन उनके पास सर छुपाने को जगह नहीं है।खाचरियावास ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार को पहले तैयारी करनी चाहिए थी। सरकार ने आपदा प्रबंधन की कोई तैयारी नहीं की यही कारण है कि कानोता बांध में डूबने से हुई मौत के बाद पुलिस के जवान लगाए गए। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सरकारी लापरवाही की वजह से 10 दिन से ज्यादा चल गई जिससे चारों तरफ कचरे के ढेर लगने से पानी जाम हो गया। खुद मुख्यमंत्री पहले भी सड़कों पर निकले थे लेकिन आपदा प्रबंधन फेल होने से राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया, मुख्यमंत्री के सड़कों पर निकलने के बाद भी दौरे का कोई भी असर राजधानी जयपुर में देखने को नहीं मिला। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन पूरी तरह से फेल है,चारों तरफ अव्यवस्था का माहौल है। राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाएं ठीक करनी चाहिए जिससे आमजन को राहत मिल सके।

(Visited 20 times, 1 visits today)