पुलिस आयुक्तालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जयपुर, 26 जनवरी। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जयपुर में आयुक्त श्री बीजू जोर्ज जोसफ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात श्री योगेष दाधीच, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध श्री कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डा0 श्री रामेश्वर सिंह चौधरी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री देवेन्द्र विश्नोई, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्रीमति तेजस्वनी गौतम, पश्चिम श्री अमित कुमार, यातायात श्री सागर, अपराध श्री सुशील कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमति शिल्पा चौधरी, सहित पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Visited 12 times, 1 visits today)