76वे गणतंत्र दिवस पर सिन्धी प्रीमियर लीग क्रिकेट लीग के संस्करण 3 का सफल आयोजन: कपिल गुरदासवानी बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति और मातृशक्ति द्वारा आयोजित एस पी ल 3 के विजेता बने सिंधु टाइगर्स!जयपुर, 26 जनवरी 2025। बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति और मातृशक्ति द्वारा 76वे गणतंत्र दिवस पर एस पी एल क्रिकेट लीग के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया, सिंधु राइडर्स, सिंधु किंग्स, सिंधु टाइगर्स और सिंधु स्टार्स! गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया! नॉकआउट टूर्नामेंट का फाइनल सिंधु टाइगर्स और सिंधु स्टार्स के बीच खेला गया, जिसे महेश खटवानी की कप्तानी में टाइगर्स ने जीता और स्टार्स रनर अप रहे ! टाइगर्स के कप्तान महेश खटवानी ने इस जीत का श्रेय अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों के जोश को दिया!
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के विजेता स्टार्स के वंश वाधवानी रहे!
कार्यक्रम संयोजक कपिल गुरदासवानी ने क्रिकेट और खेल के माध्यम से सामाजिक कार्यों में युवाओं की सहभागिता का संदेश दिया!इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष बलराज खानचंदानी, सह सचिव राकेश कृपलानी, समिति के अध्यक्ष दीपक कालरा, सचिव जितेन्द्र नंदवानी, सलाहकार गौरव तुलसियानी, राजेश केवलरामानी, कपिल कालरा, मातृशक्ति की अध्यक्षा निकिता ठाकुर, लवीना नंदवानी, सानवी चंदानी, जानवी चंदानी, पूजा चंदानी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे!
विजेता बने टाइगर्स।
(Visited 59 times, 1 visits today)