जयपुर पुलिस ने शहर में चलाया संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ एवं संदिग्ध अवैध रूप से निवासरत् बांग्लादेशियों,रोहिग्यां के विरूद्व छापामार अभियान जयपुर,27 जनवरी। जयपुर पुलिस ने वांछित अपराधियों व संदिग्ध अवैध रूप से निवासरत् बांग्लादेशी/ रोहिग्यां के विरूद्व अभियान चलाकर आयुक्तालय के दक्षिण व उत्तर जिले के लगभग 500 हार्डकोर एवं संदिग्ध बदमाशों सहित संदिग्ध अवैध रूप से निवासरत् बांग्लादेशी,रोहिग्यां को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सिटी श्री कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं उनके खिलाफ विधि एवं न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री दिगंत आनंद ने बताया कि जिला दक्षिण के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 170 बीएनएसएस में 17 व अन्य एक्ट में 2 कार्यवाही तथा सोडाला थाना क्षेत्र में 394 रोहिग्यां नागरिकों का शरणार्थी के रूप में निवास करना पाया गया। जिनके यूएनएचसीआर कार्ड/ग्रीन कार्ड बने हुये है। सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से निवासरत् बांग्लादेशी श्री फजर अली पुत्र बशीरूद्वीन जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी मदारीपुर बांग्लादेश हाल मकान नम्बर एफ 75 जेडीए कॉलोनी बक्सावाला सांगानेर जयपुर को गिरफ़्तार किया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर श्रीमती राशि डूडी डोगरा ने बताया कि उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 170 बीएनएसएस में 243 व अन्य एक्ट में 2 कार्यवाही तथा बांग्लादेशी दबीश की कार्यवाही दौरान 250 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बांग्लादेशी रोहिंग्या के विरुद्ध छापामारा अभियान
(Visited 6 times, 1 visits today)