धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के दो आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के दो आरोपी गिरफ्तार प्रतापगढ़ 7 अगस्त। थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने शिव परिवार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में आरोपी युवक मुकेश मीणा पुत्र करण (30 निवासी खजूरी रामपुरिया थाना देवगढ़ एवं उसके साथी कवर लाल मीणा पुत्र नानूराम (21) निवासी मौड़ी खेड़ा थाना अरनोद को गिरफ्तार किया है प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मोर नगरी थाना धरियावद निवासी प्रताप सिंह ने समस्त हिंदू समाज की ओर से एक हस्ताक्षरशुदा रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर समाज कंटको को द्वारा भगवान शंकर, देवी पार्वती, और गजानंद गणपति के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की है। जिससे सकल हिंदू समाज में रोष व्याप्त है और वर्ग संघर्ष होने की संभावना है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनिल कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा एवं सीओ ऋषिकेश मीणा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश मीणा और उसके साथी कवर लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

(Visited 52 times, 1 visits today)