जयपुर 23/8/23 को जन्माष्टमी महोत्सव प्रारंभ हो गया है।श्रृंगार झांकी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा बंगाली संकीर्तन मंडल द्वारा अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन पूजन किया गया ।पूरे मंदिर परिसर को बंदर वाल से सजाया जा रहा है।विशेष रोशनी सजावट भी किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश द्वार पर शहनाई वादन प्रारंभ हो गया है इसके अलावा दर्शनार्थियों के लिए आने जाने के लिए लाइन सिस्टम और विशेष सेवादारियों की टीम लगाई गई है इसके अलावा पुलिस का पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार भी सीखना श्री गोविंद देव जी मंदिर जयपुर में लाखों लोगों की संख्या में पहुंचेंगे दर्शन करने वाले।
(Visited 13 times, 1 visits today)