गौ अभिलाषित फल देने वाली है, गौ सेवा से उत्तम और कोई सेवा नहीं है।सांगानेर, जयपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला मे नवनिर्मित ‘सुरभि सदन’ के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गौसेवा मे समर्पित भामाशाहो, दानदाताओं एवं समाजसेवकों को बधाई प्रेषित की। आप सभी के द्वारा गौमाता की सेवा मे किये गए कार्य अनुकरणीय है। समारोह मे गौशाला अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल, महामंत्री शिवरतन चितलांगिया, सुरभि भवन अध्यक्ष प्रदीप बाहेती, कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, उपाध्यक्ष रामदासजी सोखिया, अग्रसेन शिक्षा समिति अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी गुप्ता, भामाशाह श्रीमती गीता देवी जी घाटीवाला R D बाहेती ज्योति माहेश्वरी , सहित गौसेवक एवं भामाशाह उपस्थित रहे।
(Visited 10 times, 1 visits today)