जीवन में आगे बढ़ने के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है। अच्छी बातें सच्ची बातें। लेखिका रेखा धनकानी ….. चाहे घर परिवार हो या समाज हो जब तक उसमें एकता अखंडता नहीं रहेगी तब तक वह आगे नहीं बढ़ सकता। अक्सर देखा जाता है कि हम एक परिवार के होकर एक समाज के होकर भी एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं। जिससे कि ना तो हम आगे बढ़ पाते हैं और ना ही समाज। अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो चाहे परिवार हो चाहे समाज हो । एकजुट में रहिए और एक दूसरे को आगे बढ़ने में मदद कीजिए तभी हमारा विकास होगा हमारे परिवार का विकास होगा हमारे समाज का विकास होगा और तब ही हमारा देश भी आगे बढ़ेगा। राधे राधे।
(Visited 77 times, 1 visits today)