शराब पिला कर विवाहिता से रेप का आरोपी समेत सहयोगी महिला व साथी गिरफ्तार कोटा 22 सितम्बर। थाना चेचट निवासी एक विवाहिता को मजदूरी पर ले जाने के बहाने अगवा कर रावतभाटा के जंगल में ले जाकर जबरन शराब पिला दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सहित सहयोगी महिला व एक साथी को गिरफ्तार किया है।
रूरल एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 19 सितंबर को थाना चेचट क्षेत्र निवासी पीड़ित विवाहिता ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 18 सितंबर की सुबह उसकी परिचित मंजू बाई ने मजदूरी पर ले जाने की कह उसे मुकेश मीणा के साथ बाइक पर बैठाया और खुद देवी शंकर मीणा की बाइक पर बैठ गई। रावतभाटा के जंगल में जाकर महिला और दोनों आरोपियों ने साथ में शराब पी और उसे भी जबरन शराब पिलाई गई। नशे में आरोपी मुकेश मीणा ने उसके साथ बलात्कार किया, तब मंजू बाई और देवी शंकर वहीं खड़े थे। उसके बाद देर शाम रास्ते में मुकेश मीणा ने उसके साथ फिर से जबरदस्ती कर मारपीट की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसपी एन प्रवीण नायक को सौंपी गई
घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सागर ने एएसपी एन प्रवीण नायक के सुपरविजन व थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में थाना चेचट से एक विशेष टीम गठित की। गठित टीम द्वारा मुख्य आरोपी मुकेश मीणा पुत्र भवानी शंकर और उसके गांव के ही सहयोगी देवी शंकर पुत्र मोतीलाल तथा काल्या खेड़ी निवासी मंजू बाई पत्नी दुर्गा लाल बंजारा को गिरफ्तार किया गया।
रेप के मुख्य आरोपी एवं उसके साथी गिरफ्तार
(Visited 18 times, 1 visits today)