भागवत पाठ से निर्मित गाय के बछड़े का नंदोत्सव

Listen to this article

गीता गायत्री मंदिर श्राद्ध पक्ष में धार्मिक आयोजन पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत के मुल पाठ का आयोजन मूल भागवत पाठ के निमित्त गाय के बछड़े का नंदोत्सव श्राद्ध पक्ष में 25 सितंबर तक होंगे धार्मिक आयोजन जयपुर एंकर गलता गेट स्थित गीता गायत्री मन्दिर गौ शाला में शुरू श्राद्ध पक्ष में आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट एवं गीता गायत्री मंदिर के राज कुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में विश्वजन कल्याणार्थ पितृ पक्ष में श्री मद्भागवत का मुल पाठ अनवरत पितृ पक्ष में चल रहा है दो वर्ष कोरोना काल में मृतकों की आत्म शान्ति के लिए विश्वजन कल्याणार्थ किया जा रहा है इस मौके पर आज मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव मनाया गया जिसमें गाय के बछड़े की पूजा अर्चना की गई पूरे भारतवर्ष में गायों में फैल रही लंपी बीमारी से निजात दिलाने के लिए विशेष अनुष्ठान पूजा अर्चना का आयोजन मंदिर महंत राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में गाय के बछड़े और गोपाल स्वरूपा कृष्ण का पूजन किया बधाई गान उछाल के आयोजन हुए बछड़े का पूजन अर्चन कर महाआरती की गो माता में लम्पी बिमारी के रक्षा हेतु डा प्रशान्त शर्मा द्वारा मंदिर प्रांगण की गौशाला में पाठों का श्रवण कराया रहे हैं श्राद्ध पक्ष में पितृ सुक्त के पाठ और कई धार्मिक आयोजन 25 सितंबर तक मंदिर में संपादित किए जाएंगे

(Visited 295 times, 1 visits today)