गीता गायत्री मंदिर श्राद्ध पक्ष में धार्मिक आयोजन पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत के मुल पाठ का आयोजन मूल भागवत पाठ के निमित्त गाय के बछड़े का नंदोत्सव श्राद्ध पक्ष में 25 सितंबर तक होंगे धार्मिक आयोजन जयपुर एंकर गलता गेट स्थित गीता गायत्री मन्दिर गौ शाला में शुरू श्राद्ध पक्ष में आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट एवं गीता गायत्री मंदिर के राज कुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में विश्वजन कल्याणार्थ पितृ पक्ष में श्री मद्भागवत का मुल पाठ अनवरत पितृ पक्ष में चल रहा है दो वर्ष कोरोना काल में मृतकों की आत्म शान्ति के लिए विश्वजन कल्याणार्थ किया जा रहा है इस मौके पर आज मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव मनाया गया जिसमें गाय के बछड़े की पूजा अर्चना की गई पूरे भारतवर्ष में गायों में फैल रही लंपी बीमारी से निजात दिलाने के लिए विशेष अनुष्ठान पूजा अर्चना का आयोजन मंदिर महंत राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में गाय के बछड़े और गोपाल स्वरूपा कृष्ण का पूजन किया बधाई गान उछाल के आयोजन हुए बछड़े का पूजन अर्चन कर महाआरती की गो माता में लम्पी बिमारी के रक्षा हेतु डा प्रशान्त शर्मा द्वारा मंदिर प्रांगण की गौशाला में पाठों का श्रवण कराया रहे हैं श्राद्ध पक्ष में पितृ सुक्त के पाठ और कई धार्मिक आयोजन 25 सितंबर तक मंदिर में संपादित किए जाएंगे
भागवत पाठ से निर्मित गाय के बछड़े का नंदोत्सव
(Visited 294 times, 1 visits today)