स्वामी सर्वानंद जी आए है, मन में आनंद छाए है* : *संत मोनू राम जी महाराज स्वामी सर्वानंद जी आए है, मन में आनंद छाए है* : *संत मोनू राम जी महाराज स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 129 वा जन्मोस्ताव ग्रंथ गीता के पाठों के साथ प्रारंभ सरस निकुंज सरस प्रभात मंडल द्वारा हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के परम शिष्य (द्वितीय पाद्शाही) महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 129 वां पंच दिवसीय जन्मोत्सव 1 अक्टूबर बुधवार कोप्रेम प्रकाश ग्रंथ, गीता के पाठों के साथ प्रारंभ हुआ। प्रातः काल की वेला में नित्य नियम प्रार्थना के पश्चात संत महात्माओं के द्वारा प्रवचन भजन सत्संग संकीर्तन आरती आदि का कार्यक्रम हुआ। प्रवचन के अंतर्गत संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि स्वामी सर्वनाद जी ।महाराज हम सब के बीच में भले ही देह रूप में नहीं किंतु जीवन्त दृष्टि से हम सब के ऊपर सदैव कृपा कर रहे हैं । महापुरुषों की महिमा अपरंपार है उनकी महिमा का जितना हम गुणगान करें उतना काम है। सायंकाल के समय *सरस निकुंज, सरस प्रभात मंडल द्वारा हरि नाम संकीर्तन* का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संकीर्तन में भाग लिया।
*2 अक्टूबर (गुरुवार) को होगा विशाल 129 कन्याओं का भोज का आयोजन*
पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में गुरुवार को प्रातः 10 बजे श्री अमरापुर स्थान पर 129 नन्ही नन्ही कन्याओं का विशाल भोज आयोजित किया गया । कन्याओं का विधिवत पूजन कर के भोजन प्रसादी खिला भेट दी जाएगी। शाम को 4 से 6 *भाव प्रवाह भजन मंडली* द्वारा भजन हरि संकीर्तन होगा !!!स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 129 वा जन्मोस्ताव ग्रंथ गीता के पाठों के साथ प्रारंभ सरस निकुंज सरस प्रभात मंडल द्वारा हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के परम शिष्य (द्वितीय पाद्शाही) महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 129 वां पंच दिवसीय जन्मोत्सव 1 अक्टूबर बुधवार कोप्रेम प्रकाश ग्रंथ, गीता के पाठों के साथ प्रारंभ हुआ। प्रातः काल की वेला में नित्य नियम प्रार्थना के पश्चात संत महात्माओं के द्वारा प्रवचन भजन सत्संग संकीर्तन आरती आदि का कार्यक्रम हुआ। प्रवचन के अंतर्गत संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि स्वामी सर्वनाद जी ।महाराज हम सब के बीच में भले ही देह रूप में नहीं किंतु जीवन्त दृष्टि से हम सब के ऊपर सदैव कृपा कर रहे हैं । महापुरुषों की महिमा अपरंपार है उनकी महिमा का जितना हम गुणगान करें उतना काम है। सायंकाल के समय *सरस निकुंज, सरस प्रभात मंडल द्वारा हरि नाम संकीर्तन* का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संकीर्तन में भाग लिया।
*2 अक्टूबर (गुरुवार) को होगा विशाल 129 कन्याओं का भोज का आयोजन*
पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में गुरुवार को प्रातः 10 बजे श्री अमरापुर स्थान पर 129 नन्ही नन्ही कन्याओं का विशाल भोज आयोजित किया गया । कन्याओं का विधिवत पूजन कर के भोजन प्रसादी खिला भेट दी जाएगी। शाम को 4 से 6 *भाव प्रवाह भजन मंडली* द्वारा भजन हरि संकीर्तन होगा !!!
स्वामी सर्वानंद जी आए है, मन में आनंद छाए है* : *संत मोनू राम जी महाराज
(Visited 16 times, 1 visits today)