अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का ऐतिहासिक मनाया गया जन्मदिन

Listen to this article

जयपुर, 01 अक्टूबर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभार व सांसद श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सचिव व सह प्रभारी श्री रूत्विक मकवाना, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी व हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा उन्हें पीसीसी वॉर रूम जयपुर पर मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेशभर में सभी जिलों में रक्तदान शिविर, मरीजों को फल वितरण, गायों को गुड़ व चारा खिलाने, गरीबों को निःशुल्क भोजन करवाने जैसे अनेक कार्यक्रम कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आयोजित किए।
इस अवसर पर समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं प्रदेशभर से आये शुभचिंतकों का श्री डोटासरा ने आभार व्यक्त किया तथा श्री डोटासरा के आह्वान पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में से 7800 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए अपना समर्थन प्रदान कर हस्ताक्षर किए और प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् घर-घर जाकर अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर लेने का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि एक शिक्षक व किसान परिवार में जन्म लेकर जनवरी, 2005 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर प्रधान बनने का अवसर प्राप्त हुआ तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें सर्वप्रथम प्रधान, विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री और फिर प्रदेशाध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जिसके लिए वे पार्टी के समस्त नेताओं के आभारी है तथा जीवन पर्यन्त पार्टी के लिए कार्य करते हुए जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिला है, जुलाई में प्रदेशाध्यक्ष के रूप में 5 वर्ष पूर्ण हो गए और पार्टी आलाकमान द्वारा विश्वास व्यक्त किया है और पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया है। आज जन्मदिन के अवसर को भी पार्टी के कार्य के लिए ही समर्पित किया है, वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के लिए जो समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए आये उनसे कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और उपस्थित कांग्रेसजनों में से 7800 से अधिक लोगों के वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् हस्ताक्षर प्राप्त किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार ने लोगों को केवल ठगने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पहला चुनाव झूठे वादों के आधार पर जीते, दूसरा चुनाव सेना के शौर्य के पीछे छुपकर जीते और तीसरा चुनाव वोट चोरी के आधार पर जीते है। केन्द्र सरकार की विदेश नीति और आर्थिक नीति दोनों ही विफल है, किसानों के लिए नीतियां विफल है किसानों की आय दुुगुनी करने की बात की गई थी लेकिन यह वादा भी प्रधानमंत्री ने पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 90 देशों की यात्रा कर चुके है लेकिन आज तक कभी उन्होंने मीडिया के सामने यह आकर नहीं बताया कि कितनी यात्राओं से देश के लिए उन्होंने क्या उपलब्धि प्राप्त की। प्रदेश में भाजपा के किसी नेता ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनेंगे और ना ही कभी भजनलाल शर्मा के नाम पर भाजपा ने वोट मांगे थे, केवल मोदी जी के झूठे वादे जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर कम कर दिए जाएंगे, युवकों को रोजगार दिया जाएगा तथा अन्य भी बड़े-बड़े वादे थे किन्तु वे सभी वादे हवा-हवाई साबित हुए एक भी वादा पूरा नहीं किया। देश में पहले जीएसटी के नाम पर केन्द्र सरकार ने लूटा और जब बिहार का चुनाव आने पर एवं उनके शासन पर प्रश्नचिन्ह लगने से जब सिंहासन पर खतरा मण्डरा रहा है तो जीएसटी कम करने का निर्णय यह सोच कर लिया कि तुरूप का इक्का होगा किन्तु अब लोग समझ गए हैं और अब भाजपा के झांसे में आने वाले नहीं है, क्योंकि जीएसटी से किसी को कोई लाभ नहीं मिल रहा, ना महंगाई कम हुई और ना ही कोई आवश्यक वस्तु सस्ती हुई है और आम आदमी को कोई बचत भी नहीं हो रही। प्रदेश में सरकार केन्द्र से आयी हुई पर्ची के आधार पर ही चल रही है जो पर्ची आती है, उदाहरण के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाओ, मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाओ जैसे ही काम हो रहे है इससे जनता का ना तो कोई भला हो रहा है और ना ही कोई सरोकार है, जनता परेशान है, अतिवृष्टि से लोगों की फसलें बर्बाद हो रही है और 200 से ज्यादा लोग मारे गए लेकिन सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि प्रदेश की जनता के बीच जाकर उनके सुख, दुख में भागीदार बने और भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस कर कार्य करें क्योंकि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। जनता के कल्याण हेतु कार्य के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री अथवा विधायक में से कौन कार्य करेगा यह आज कोई नहीं बता सकता क्योंकि प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है, बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है और स्थिति यहां तक खराब है कि एक काम के लिए जरूरतमंद को कई जगह भ्रष्टाचार की पर्ची कटवानी पड़ रही है परन्तु जहां पर्ची कट रही है उनका एक भी व्यक्ति चुनाव जीत कर सरकार में शामिल नहीं है वे केवल पर्दे के पीछे रह कर सरकार चलाते है जो कि आरएसएस है। हाल ही में शिक्षा विभाग में 5000 प्रिन्सिपल के स्थानान्तरण हुए, सबसे पहले 800 की सूची बनी, सीएमओ में जाने पर वह सूची 1000-1100 की हो गई और आरएसएस कार्यालय में जाने के बाद सूची 1700-1800 की बनी, पुनः सूची सीएमओ में आयी और वह 3500 की हो गई तत्पश्चात् अधिकारियों और दलालों के हत्थे चढ़ी और सूची 4500 से अधिक के स्थानान्तरण हो गए। यह भारी भ्रष्टाचार का उदाहरण है क्योंकि जनवरी-फरवरी में सभी भाजपा विधायकों से स्थानान्तरण के लिए नाम मांगे गए थे, जनवरी में पर्चियां कटना शुरू हुई और सितम्बर तक आकर यह स्थानान्तरण सूची जारी हुई।
श्री डोटासरा ने कहा कि राजनीति में जनसेवा के लिए आये है इसीलिए आज यह संकल्प सभी नेता एवं कार्यकर्ता ले रहे हैं कि जनता के दुःख, तकलीफों में भागीदार बनेंगे, भाजपा की नाकामियों को सड़क से सदन तक उजागर करेंगे और आने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे क्योंकि भाजपा चुनाव तो टाल सकती है लेकिन आमजनता भाजपा को हराने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने अपना संकल्प दोहराया कि वे पार्टी की मजबूती के लिए अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्य करते रहेंगे और केन्द्र व प्रदेश की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
श्री डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के अस्वस्थ होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

(Visited 20 times, 1 visits today)