अक्षय तृतीया पर हरिद्वार में प्रेम प्रकाश मंडल के संतो ने किया श्री गंगा जी का पूजन, स्नान जयपुर:- अक्षय तृतीया के पवित्र पर्व पर श्री प्रेम प्रकाश मंडल के मंडलेश्वर पूज्य सदगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज सहित अनेक संतो ने तीर्थ नगरी हरिद्वार में पूजा, पाठ स्नान, हवन यज्ञ अनुष्ठान किया !इसी के साथ संत समाज, कुष्ठ आश्रम, अजर धाम अंध विद्यालय, गीता कुटीर आदि स्थानों पर शर्बत एवम भोजन प्रसाद, खिलाया !! और कुष्ठ आश्रम में अन्न दान, आवश्यक सामग्री, मटके आदि वितरण किए गए !!इसी के तहत तीर्थ नगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध सतनाम साक्षी घाट, श्री अमरापुर घाट, स्वामी सर्वानंद घाट हरि की पौड़ी के दर्शन, पूजा पाठ, स्नान आदि किया।
(Visited 72 times, 1 visits today)