ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी , जयपुर में अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया गया । यह उत्सव चंदन यात्रा के रूप में भी मनाया जाता है। प्रातः काल ठाकुर श्री जी का पंचामृत अभिषेक होने के पश्चात ठाकुर श्रीजी को शीतलता प्रदान करने के लिए विशेष केसर चंदन का लेप किया गया । इसके पश्चात ठाकुर श्रीजी को नवीन केसरिया धोती दुपट्टा धारण किया जाता है। ठाकुर श्री जी को शीतलता प्रदान करने के लिए सामने फव्वारे की सेवा भी लगाई जाती है । इसके अतिरिक्त अंदर गर्भ गृह में कूलर पंखा सेवा भी प्रारंभ कर दिया जाता है। ठाकुर श्री जी को इस दिन 5 तरह ऋतु फलों का भोग लगाया जाता है तथा मोतिया बेसन लड्डू का भोग लगाया जाता है ।
इस दिन से ठाकुर श्री जी के पोशाक सेवा में परिवर्तन हो जाता है प्रातः काल को धोती दुपट्टा पोशाक सेवा प्रारंभ हो जाती है ।
चंदन यात्रा उत्सव के लिए जो चंदन लेप किया जाता है उस चंदन की तैयारी 1 माह पूर्व से ही प्रारंभ कर दिया जाता है।
इस पावन पर्व पर भगवान श्री परशुराम जी का अवतरण दिवस भी मनाया जाता है ।
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ठाकुर श्री जी ने लगाया चंदन का लेप
(Visited 10 times, 1 visits today)