मुख्यमंत्री भजनलाल ने किये श्रीनाथ मंदिर के दर्शन

Listen to this article

मुख्यमंत्री का डीग दौरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन
प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की डीग/जयपुर, 02 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को डीग के पूंछरी का लौठा पहुंचकर श्रीनाथजी मंदिर में विधि-विधान से गोवर्धन पूजा की। उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। गोवर्धन पूजा के दिवस पर मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली। श्री शर्मा का सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पर आमजन ने माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी आत्मीयता के साथ परिक्रमार्थियों से मुलाकात की, बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान शर्मा ने सपत्नीक मुखारविंद का जल एवं दुग्धाभिषेक कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग भी लिया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, शैलेश सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

(Visited 12 times, 1 visits today)