श्री अमरापुर स्थान जयपुर
महापौर ने श्री अमरापुर स्थान के दर्शन कर गुरु महाराज से लिया आशीर्वाद जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में “दीपावली पर्व” पर महापौर कुसुम यादव/ अजय यादव ने श्री अमरापुर स्थान पर “श्री मंदिर” , “समाधि स्थल” के दर्शन कर हाजरा हजूर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज एवं संतो से आशीर्वाद लिया !
गुरु महाराज जी ने महापौर कुसुम यादव को आशिर्वाद देते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करते रहे !महापौर के साथ में राजापार्क, आदर्श नगर के स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे !
श्री अमरापुर स्थान, जयपुर
(Visited 32 times, 1 visits today)