शाहपुरा में अमर शहीद हेमू कालानी स्मारक एवं मूर्ति का किया अनावरण

Listen to this article

*अमर शहीद हेमू कालानी का साहस और त्याग आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा- विधानसभा अध्यक्ष*

*विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी रहे भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर*

*शाहपुरा में अमर शहीद हेमू कालानी स्मारक एवं मूर्ति का किया अनावरण*

भीलवाड़ा,12 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालानी भारत के सबसे कम उम्र के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। उनका साहस और त्याग आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।
यह स्मारक न केवल उनके बलिदान की कहानी कहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी राष्ट्रभक्ति का संदेश देगा। शाहपुरा के लिए यह एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर साबित होगा।

विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के एकदिवसीय दौरे के दौरान शाहपुरा स्थित सिंधी कॉलोनी में अमर शहीद हेमू कलानी के स्मारक व मूर्ति अनावरण समारोह में आमजन को संबोधित कर रहे थे।

मूर्ति अनावरण समारोह महामंडलेश्वर स्वामी श्री हंसराम महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। यह आयोजन नगर पालिका शाहपुरा और पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालानी न केवल अच्छे छात्र थे अपितु बहुत अच्छे तैराक, साइकिल चालक और उत्कृष्ट धावक भी थे। 19 वर्ष की आयु जीवन को समझने की शुरुआत होती है, उस उम्र में देश के लिए फांसी के फंदे का वरण करना, राष्ट्र धर्म के निर्वहन का सर्वोच्च आदर्श है। शहीदों के जीवन दर्शन यह बताते हैं कि आजादी की जंग के जांबाज क्रांतिकारी योद्धा अपना मरण त्योहार मना कर स्वतंत्रता का उपहार देने के लिए ही अवतरित होते हैं।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री लालाराम बेरवा, अमर शहीद हेमू कालानी के परिवारजन मुंबई से कमला कालानी, सुरेश कालानी और नरेश कालानी समारोह में मौजूद रहें। समारोह में देशभक्ति गीत और पुष्पांजलि अर्पण का आयोजन हुआ।

(Visited 7 times, 7 visits today)