5000 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा।

Listen to this article

> श्रीगंगानगर (नई मंडी घड़साना) के पटवारी को बीकानेर, एसीबी टीम द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
जयपुर, 12, अगस्त, मंगलवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. बीकानेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्री अंकुश बाघला पटवारी पटवार हल्का 2 एमजीएम (बी) घड़साना जिला श्रीगंगानगर को पांच हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. बीकानेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि पटवारी श्री अंकुश बाघला द्वारा परिवादी के दादाजी की जमीन का नामांतरकरण परिवादी के पिताजी के नाम करवाने की ऐवज में 15000 रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी श्री अंकुश बाघला द्वारा परिवादी से 10000 रुपये रिश्वत की मांग की गई तथा ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपी द्वारा रिश्वत राशि कम करते हुए 5000 रुपये रिश्वत राशि अपनी कार्यालय की टेबल की दराज में रखवाकर प्राप्त की गई।
जिस पर एसीबी बीकानेर रेन्ज के श्री भुवन भुषण यादव उप महानिरीक्षक के सुपरवीजन में ए.सी.बी. बीकानेर श्री विनोद कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज श्री जयकुमार पुलिस निरीक्षक व श्री आनन्द मिश्रा पुलिस निरीक्षक एवं टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री अंकुश बाघला पटवारी पटवार हल्का 2 एमजेएम (बी) घड़साना जिला श्रीगंगानगर को पांच हजार रूपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज श्री भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

(Visited 41 times, 1 visits today)