आर्मी मैन बन बोलेरो गाड़ी बेचने के नाम पर कॉन्स्टेबल से ठगे थे 70 हजार रुपए दौसा 20 जुलाई। जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस और डीएसटी ने साइबर ठग मुफीद उर्फ जुम्मा मेव पुत्र महजर (27) निवासी खैचातान थाना जुरहरा जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फौजी बन कर बोलेरो गाड़ी बेचने के नाम पर थाना बांदीकुई के कॉन्स्टेबल से 70 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपी से ठगी गई रकम और एक मोबाइल बरामद किया गया है।एसपी वंदिता राणा ने बताया कि ठगी के संबंध में थाना बांदीकुई के कॉन्स्टेबल रमेश चंद्र मीणा द्वारा 29 मार्च को रिपोर्ट दी गई कि 13 मार्च की दोपहर उसने फेसबुक पर बोलेरो गाड़ी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर दिए गए मोबाईल नंबर पर उसने कॉल किया तो शंकर लाल शर्मा नाम के व्यक्ति से बात हुई। जिसने खुद को आर्मी में नौकरी करना बता ट्रांसफर इंदौर से जम्मू हो जाना बताया। जम्मू में गाड़ी नहीं रख पाने की वजह से बोलेरो गाड़ी 2.40 लाख में बेचना आरोपी ने बताया। गाड़ी के कागज और फोटो भेज वाहन डिलीवरी, रजिस्ट्रेशन और अन्य बहाने बना 70 हजार का ट्रांजैक्शन करवा लिया रिपोर्ट पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम प्रभारी डीएसपी रमेश तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। एसपी राणा ने बताया कि गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी मुफीद उर्फ जुम्मा मेव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पिछले दो-तीन सालों में गुजरात और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। सोशल साइट पर वाहनों का ऐड देकर फर्जी सिम के मार्फत बातचीत कर ट्रांसपोर्ट खर्चे और एडवांस के नाम पर फर्जी बैंक खातों में पैसा डलवा लेते हैं। घटना के बाद सिम कार्ड में मोबाइल बदल लिया जाता है।
सोशल साइट पर गाड़ी का विज्ञापन दे ठगी का आरोपी गिरफ्तार,
(Visited 11 times, 1 visits today)