पीएम मोदी की सीकर में होने वाली किसान सभा को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियों का लिया जायजा सीकर जवान और किसान की धरती, आगामी 27 जुलाई को लाखों की संख्या में पहुंचेगे लोगः- कैलाश चौधरी जयपुर, 20 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की आगामी 27 जुलाई को सीकर के जिला स्टेडियम में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, सीकर जिलाध्यक्ष इंद्राज चौधरी, पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों सहित स्थानीय नेताओं ने अपने क्षेत्रों में दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान पीएम मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पांडाल व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि सीकर एंव झुंझुनू की धरती जवान और किसान की धरती है। शेखावाटी के लोग प्रधानमंत्री नरंेन्द्र मोदी की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी हैं। आगामी 27 तारीख को शेखावाटी की जनता अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए लाखों की संख्या में सीकर के जिला स्टेडियम में पहुंचेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोडी। रेलवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मोदी ने राजस्थान को बडी सौगातें दी है। प्रदेश के लिए बडे गौरव का विषय है कि 27 जुलाई को सीकर की धरती से मोदी देश के नौ करोड किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे।
पीएम मोदी जी राजस्थान में किसान सभा को लेकर तैयारी जोरों पर।
(Visited 7 times, 1 visits today)