सरपंच के घर डकैती ओर फायरिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार :

Listen to this article

मुठभेड़ में एक आरोपी हुआ घायल, ग्रामीणों का भी रहा विशेष सहयोग चूरू 24 जून। शुक्रवार-शनिवार की रात राजगढ़ थाना अंतर्गत गोठया बड़ी सरपंच सुनील गोस्वामी के घर में घुसकर डकैती के दौरान सरपंच पुत्र के बेटे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि आरोपी भूरा कश्यप पुत्र विजयपाल (25), भाई राजकुमार कश्यप (31), गुलशन उर्फ पोली कश्यप पुत्र राजू उर्फ नन्हें (19), राजू उर्फ नन्हें कश्यप पुत्र भवानी (55), लखमी उर्फ लखमीचन्द पुत्र श्रीराम उर्फ सरनाम कष्यप (35) और सागर कश्यप पुत्र छोटू उर्फ श्याम सिंह (20) निवासी थाना लोनी जिला गाजीयाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी मीना ने बताया कि शुक्रवार रात इंदर निवासी सरपंच सुनील गोस्वामी के घर अज्ञात लुटेरे दीवार फांद कर घर में घुसे। इस बीच सरपंच की बहू की नींद खुल गई। उसने शोर किया तो सभी लोग जाग गए। इसी दौरान सरपंच के बेटे पुनीत ने एक मुलजिम को पकड़ लिया तो लुटेरों ने गोली चला दी जो सुमित के कंधे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास और गांव के लोग इकट्ठा हो गए। जाग होने पर लुटेरे घर से सोने चांदी के आभूषण और नगद रुपए लूट कर फरार हो गए। भागते समय लुटेरों ने 2-3 ओर फायर किये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए एएसपी अशोक बुटोलिया व सीओ इस्लाम खान के सुपरविजन में एसएचओ राजगढ़ सुभाष चंद्र व डीएसटी प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर एवं साइबरसेल से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आपसी संबंध में सूचना तंत्र और स्थानीय लोगों की मदद से बीती रात से ही मुल्जिमो का पीछा किया गया। इसी दौरान मांगला जोहड़ी में हुई मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उसके बाद पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का एक गिरोह है। इनमें अधिकतर गाजियाबाद जिले के है। आरोपी वारदात के लिए गाड़ी से आते हैं और रेकी के बाद किसी मकान को टारगेट कर डकैती की वारदात करते हैं। विरोध होने पर फायरिंग करने से नहीं चूकते। आरोपी संभलता सीसीटीवी, टोल आदि से बचकर अपना रात चुन गाड़ी को घटनास्थल से दूर खड़ी कर देते हैं।

(Visited 15 times, 1 visits today)