महामंडलेश्वर स्वामी हंस राम उदासीन ने मतदान की तारीख बदलने की अपील।

Listen to this article

सनातन पर्व देव उठनी एकादशी पर राजस्थान में मतदान महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने मतदान की तारीख बदलने की चुनाव आयोग से की अपील भीलवाड़ा। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि, राजस्थान में 23 नवंबर 2023 को मतदान के दिन सनातन पर्व देव उठनी एकादशी है। जहां एक ओर मतदान दिवस राष्ट्रीय हित में एक महान पर्व माना जाता है, वहीं देव उठनी एकादशी पर्व सनातन धर्म में बड़े पर्वों में से एक है, इस दिन अलग-अलग धार्मिक आयोजन व धार्मिक मेले, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में शादियों का अबूझ मुहूर्त होने से काफी शादियां समारोह में ग्रामीण व शहरी आमजन काफी व्यस्त रहता है, धार्मिक स्थलों पर काफी बड़ी संख्या में आमजन पहुंचते है। वहीं विश्व विख्यात पुष्कर राज में मेले का आयोजन भी होता है, जिसमें काफी संख्या में आमजन मेले का आनंद उठाते है। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने राजस्थान में मतदान की तारीख बदलने की चुनाव आयोग से अपील की है।

(Visited 19 times, 1 visits today)