पुलिस बेड़े में आई 25 हाईटेक नाइट हॉक इटरसेप्टर जयपुर,

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने किया इंटरसेप्टर का अवलोकन, पुलिस बेड़े में आई 25 हाईटेक नाइट हॉक इटरसेप्टर जयपुर, 8 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सांय पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक से पूर्व यातायात पुलिस के लिये उपलब्ध कराई जा रही इंटरसेप्टर का अवलोकन किया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वी के सिंह ने बताया कि यह 25 इंटरसेप्टर आधुनिक 2022 डिजिटल जीपीएस, वाईफाई, इंटरनेट तकनीक से लैस हैं। इसमे उच्च गुणवत्ता हाई डेफिनेशन कैमरा सहित, 1 किलोमीटर दूरी से वाहनों की गति मापने की क्षमता का स्पीड लेजर गन उपलब्ध है। दिन में 250 मीटर और रात मे 100 मीटर से अधिक तेज गति के वाहनों का स्वत नम्बर प्लेट पहचान (Automatic Number Plate Recognition) कर वाहन के फोटो और वीडियो लेकर इंटरनेट के जरिये NIC-ITMS ऑनलाइन ई चालान जारी करने में सक्षम है। एडीजी सिंह ने बताया कि इसमे लेज़र ट्रैक गति कैमरा के अतिरिक्त, 360 डिग्री का कैमरा रिकॉर्डर, श्वांस से एल्कोहल की पहचान (Breath Alcohol Analyser), टिंट मीटर, एलईडी साइनेज, एलईडी लाइटबार और उच्च क्षमता का साइरन और पीए सिस्टम उपलब्ध है। प्राथमिक बचाव और प्राथमिक चिकित्सा किट भी है। एडीजी ने बताया कि इंटेग्रा डिजाइन नाम की फर्म ने डिजाइन कर मारुति अर्टिगा वाहनों पर यह सिस्टम तैयार किया है। यह इंटरसेप्टर कुछ ही दिनों में ट्रेनिंग के पश्चात सभी जिलों में उतारी जाएंगे।

(Visited 8 times, 1 visits today)