समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो, इनाया फाउंडेशन के सौजन्य से अलवर

Listen to this article

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
शिक्षा विभाग अलवर एवम इनाया फाउंडेशन सौजन्य आर, एच आइ मैगनेसीया के द्वारा समझ स्पर्श की चुप्पी तोडो गुड -टच बैड-टच (जीटी बेटी) राजगढ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय अलाई,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय राजगढ़,राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय डीघा वारा प में छात्रों को इनाया फाउण्डेशन के द्वारा बालक बालिकाओं को समझ स्पर्श की, चुप्पी तोडो” के माध्यम से गुड टच, बैड टच, पोस्को एक्ट 2012 .बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन आर्टिकल 354, बाल विवाह
उन्मूलन एवं अन्य सरकारी पहलुओं की जानकारी दी फाउण्डेशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अलवर, राजगढ़,अकबरपुर, उमरान,कार्यक्रम आयोजित किया। फाउडेशन की सचिव नितिषा शर्मा ने बताया कि पंती के आखिर में खड़े हर उस छाओं तक पहुंचना होगा। बाड अमबैसडर छात्रा एवम छात्र को बनाए गए हैं। लगभग 1700 छात्रओं को जागरूक किया। जी टी मग, टोफीज, मैडल दिए गए। टीम प्रभारी मुकेश भट्ट एवं टीम सदस्य अर्पण भट्ट। टीम समन्वयक रोहित शर्मा, सुभद्रा हजारीवाल, कुलदीप चौधरी, विराट हजारीवाल के सदस्य सभी का बहुत सयोग मिला!

(Visited 18 times, 1 visits today)