हेरोइन तस्करी में लिप्त बाप-बेटे ने सोते परिवार पर पेट्रोल डालकर जलाया, पति-पत्नी झुलसे, 7 साल के मासूम की मौत, 6 घंटे के अंदर दोनों आरोपी पंजाब से गिरफ्तार हनुमानगढ़ 19 जनवरी। हेरोइन तस्करी में लिप्त बाप-बेटे ने गुरुवार अलसुबह पीलीबंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी एक परिवार पर सोते समय उनके कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हेरोइन खरीद के रुपयों के विवाद को लेकर हुई इस घटना में पति-पत्नी झुलस गए जबकि उनके सात साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 घंटे के अंदर आरोपी बाप-बेटे को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को हॉस्पिटल में भर्ती वार्ड नंबर 9 कस्बा पीलीबंगा निवासी जसवीर दास उर्फ मद्दी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 1 साल पहले वह चिट्ठा (हेरोइन) बेचने का काम करता था। पंजाब निवासी बाप बेटे को जिनका नाम वह नहीं जानता उन्हें कॉल कर अपने घर पर हेरोइन मंगवाता था। बुधवार दोपहर दोनों बाइक से उसकी गली में आए और किसी को हेरोइन की डिलीवरी देने लगे। उसने दोनों बाप बेटे को गली में चिट्ठा बेचने से मना किया तो देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। रात के समय वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कमरे में सो रहा था। सुबह करीब 5-5:30 बजे उसके कमरे में आग लग गई। घटना में जले उसे व पत्नी को हनुमानगढ़ गवर्नमेंट हॉस्पिटल और गंभीर रूप से झुलसे बच्चे एकमजीत उर्फ एकमदास को बीकानेर रेफर किया गया। पंजाब निवासी दोनों बाप बेटे ने कमरे के गेट नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगाई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद व सीओ रावतसर पूनम व सीओ संगरिया प्रतीक मील के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पीलीबंगा विजय कुमार व थानाधिकारी संगरिया सुभाष चंद्र कच्छावा के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टास्क दिया गया पीड़ित के मोबाइल नंबर का साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया मोबाइल नंबर की लोकेशन पर 6 घंटे के अंदर पंजाब के अबोहर से आरोपी पिता बाज सिंह पुत्र मुकन्द सिंह मजबी सिख (53) निवासी झोरड़ खेड़ा थाना बहाववाला हाल किराएदार ढाणी चिराग थाना अबोहर सिटी पंजाब एवं उसके बेटे शारज सिंह उर्फ गोरा (27) को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जसवीर दास से उनका हेरोइन खरीद के रुपयों का विवाद था। जसवीर उन्हें रुपए नहीं दे रहा था। इस पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल कर एक छोटी बाल्टी में लेकर गेट के नीचे से उनके कमरे में पेट्रोल डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी।
6 घंटे के अंदर पकड़ा आरोपी को
(Visited 7 times, 1 visits today)