तीन दिन से हाड़ौती और चित्तौड़गढ़ प्रवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां खेतों में जाकर मिले अतिवृष्टि पीड़ित किसानों से भारी बारिश से धान की खेती नष्ट होने से व्यथित हैं किसान, राज्य सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुँचा: डॉ. पूनियां हाड़ौती से लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में फसलों को भारी नुकसान, निश्चित समयावधि में मुआवजा देकर किसानों को संबल दे राज्य सरकार: डॉ. पूनियां कोटा, जयपुर, 09 अक्टूबर, 2022। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां विगत 3 दिनों से हाड़ौती और चित्तौड़गढ़ के 4 दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह कल चित्तौड़गढ़ में और आज बूंदी ज़िले के गुडला गाँव के किसान भाइयों से खेतों में जाकर मिले। साथ ही हाड़ौती और चित्तोड़गढ़, प्रतापगढ़ में संगठनात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं हाड़ौती में अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों से मुलाकात कर सतीश पूनियां ने कहा कि, भारी बारिश से यहाँ के किसान जानकीलाल सहित तमाम किसान अपनी धान की खेती नष्ट होने से व्यथित हैं और केवल यही नहीं वरन पूरे हाड़ौती संभाग सहित राज्य के अनेक हिस्सों में प्रदेश के किसानों को तेज बारिश से भारी नुक़सान हुआ है, अभी तक नुक़सान का आकलन करने और तत्पश्चात् मुआवज़ा की व्यवस्था करने राज्य सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुँचा है। उन्होंने कहा कि, बूंदी के ही किसान भौंरीलाल नायक को आँधी तूफ़ान के कारण क्षतिग्रस्त मकान की भरपाई भी अभी तक नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि आपदा प्रबंधन का सहयोग भी अभी तक नहीं मिला है। यहाँ का किसान प्राकृतिक आपदा की मार के साथ-साथ कांग्रेस सरकार की उपेक्षा और अनदेखी का दर्द भी झेल रहा है।
पीड़ित किसानों से मिले डॉ सतीश पूनिया
(Visited 7 times, 1 visits today)