जैसलमेर पुलिस ने किया नकबजन गिरोह का पर्दाफाश,दिल्ली की युवती समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार, कई वारदातों का हुआ खुलासाजैसलमेर 17 अक्टूबर। जिले की मोहनगढ़ व लाठी थाना पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से नकबजन गैंग का पर्दाफाश कर बीकानेर और दिल्ली निवासी गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनमें दिल्ली की एक युवती भी शामिल है। इनकी गिरफ्तारी से बाड़मेर, जैसलमेर ओर जोधपुर जिलों की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। ऐशो आराम की जिंदगी और लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी की वारदात कर रहे थे। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है। इस गिरोह के मुख्य सरगना तुशांत उर्फ सूरज वासु की पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि 16-17 सितंबर की रात बस्सी वास थाना मोहनगढ़ निवासी चतुर सिंह के घर से 37 तोला सोने एवं 125 तोला चांदी के गहने तथा 28 अगस्त की रात लाठी थाना क्षेत्र के धौलिया निवासी माला राम के घर से 20 तोला सोने के जेवर एवं 20000 रुपये नगद चोरी होने की रिपोर्ट थाना मोहनगढ़ एवं लाठी में दर्ज कराई गई थी। इन घटनाओं एवं पूर्व की वारदातों में समानता होने से थाना अधिकारी मोहनगढ़ भवानी सिंह, थानाधिकारी लाठी अशोक कुमार, एसआई मनोज सामरिया के नेतृत्व में जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा आरोपियों की तलाश में राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गुजरात के अहमदाबाद, बडौदा, भावनगर, सूरत समेत मुंबई, दिल्ली, गुडगांव व दीव शहर में दबिश दी। तलाशी के दौरान बीकानेर में बज्जू थाना क्षेत्र निवासी मदन सिंह पुत्र सवाई सिंह व हेमंत कुमार पुत्र हनुमान राम, थाना नया शहर निवासी भुवनेश सुथार पुत्र पुखराज, थाना बिछवाल निवासी विशाल तंवर पुत्र धोकल चंद, थाना पूगल निवासी प्रेम सिंह पुत्र चेतन सिंह एवं दिल्ली के तिलक नगर निवासी युवती साराह पुत्री तान्सु को गिरफ्तार किया गया है।
नंगे पांव करते चोरी की वारदात, चुराए गए जेवर गला कर बेच देते
एसपी नाथावत ने बताया कि इस गिरोह का सरगना बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र निवासी तुशांत उर्फ सूरज वासु है। जिसके विरुद्ध बीकानेर के कई थानों में नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं। तुशांत मार्च 2022 में जमानत पर बीकानेर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ है। रिहा होने के बाद अपने शौक और लग्जरी लाइफ के लिए फिर से चोरी के धंधे में लग गया।
तुशांत चोरी के समय गिरोह के एक-दो सदस्यों को साथ रखता है। नंगे पांव वारदात स्थल पर जाकर ताले को सूती कपड़े से लपेट तोड़ते हैं। इनके द्वारा चोरी केवल सोने चांदी के जेवरात और नकद रुपयों की की जाती है। चोरी के जेवरों को अपने पास मौजूद उपकरणों से गला कर तुशांत आगे बेच देता है।
नकबजन गिरोह का पर्दाफाश
(Visited 15 times, 1 visits today)