राजस्थान कोटपूतली मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा। कांग्रेस किये तीखे वार।

Listen to this article

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोटपूतली में बड़ी जनसभा कांग्रेस पर लगातार तीखे वार ।मोदी बोले-कांग्रेस के लिए देश से बड़ा परिवार:वो कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं, उनका है तो भ्रष्टाचार का लाइसेंस मिल गया क्या? मैंने सब कुछ पूरा करने का दावा कभी नहीं किया : मोदी मोदी ने कहा कि भारत की सफलता के बीच मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि दस साल में हमने सब कुछ पूरा कर दिया। लेकिन यह भी सत्य है कि जो काम आजादी के बाद पांच-छह दशकों में नहीं हो पाए, वह काम हमने करके दिखाए हैं। देश को जिस गति की जरूरत थी, हमने उस गति से काम किया है। 2014 तक 20 हजार किमी रेल लाइन बिजली से जुड़ी थी, दस साल में मोदी ने 40 हजार किमी से ज्यादा रेल लाइन को बिजली से जोड़ दिया। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, भाजपा ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल कर दिखा दिया है। उन्होंने ऐसा डराकर रखा कि अनुच्छेद 370 काे कोई छुएगा तो भयंकर करंट लग जाएगा। उन्हें पता नहीं है कि यह मोदी है।

(Visited 25 times, 1 visits today)