खाटू श्याम में भगदड़ घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से मृतक परिजनों को 5 लाख की राशि

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने खाटूश्याम जी मन्दिर में भगदड़ में मृतक श्रद्धालुओं के लिए व्यक्त की संवेदना

  • मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को दी जाएगी 5 लाख रूपए की सहायता
  • घायलों को दी जाएगी 20 हजार रूपए की सहायता मन्दिर में हुई भगदड़ की संभागीय आयुक्त द्वारा की जाएगी जांच
  • जयपुर, 08 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर के खाटूश्याम जी मन्दिर में हुई भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ईश्वर से परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति देने तथा दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 5-5 लाख रूपए एवं घायलों को 20-20 हजार रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी
(Visited 5 times, 1 visits today)