कार सवार युवकों से एमडी ड्रग एवं स्मैक बरामद : 58 ग्राम एमडी एवं 57 ग्राम स्मैक समेत दो तस्कर गिरफ्तार
जालोर 8 अगस्त। सायला थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 58.25 ग्राम एमडीएमए ड्रग एवं 57.40 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पुलिस अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया एवं सीओ हिम्मत सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी धुरव प्रसाद मय जाब्ता द्वारा रविवार को नाकाबन्दी के दौरान यह कार्रवाई की गई है।
थानाधिकारी धुरव प्रसाद मय जाब्ता द्वारा रविवार को नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोक चालक हनीफ खान पुत्र हुसैन खान (34 ) एवं पास बैठे युवक राजकुमार देशांतरी पुत्र उगमराज (22) निवासी थाना गुडामालानी जिला बाड़मेर की तलाशी ली गई तो उनके पास 58.25 ग्राम एमडीएमए ड्रग एवं 57.40 ग्राम स्मैक मिली। इस पर दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।