भगवान श्री झूलेलाल साईं का नवीन अमृतवाणी का पोस्टर विमोचन
जोधपुर में आज होटल प्रेसिडेंट में मातृशक्ति के द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी की नवीन अमृतवाणी का पोस्टर विमोचन किया गया, जानकारी देते हुए डॉ रेखा मनीष धनकानी ने बताया कि, भजन अमृतवाणी को तैयार करने में हमें लगभग 8 महीने लग गए थे, लेखिका एवं लेखक, डॉ रेखा धनकानी एवं रमेश भगत द्वारा लिखी गई, गायक गायिका जयपुर के मशहूर सिंधी गायक साईं गोकुल उदासी एवं रुचिका टी चंदानी के द्वारा गाया गया, म्यूजिक कंपोजिंग महादेव स्टूडियो जयपुर में की गई, वीडियो शूटिंग एवं एडिटिंग आशीष प्रोडक्शन स्टूडियो में की गई, वीडियोग्राफी शूटिंग पैलेस की बात करें तो जयपुर अमरापुर दरबार एवं राजा पार्क सिंधी कॉलोनी के भगवान श्री झूलेलाल मंदिर एवं नगर के भगवान श्री झूलेलाल मंदिर साथ ही सेंटर पार्क एवं आशीष स्टूडियो की शूटिंग की गई, इसके अलावा डॉक्टर रेखा मनीष धनकानी ने बताया कि यह हमारे सिंधी समाज के लिए अति हर्ष का विषय है कि काफी समय बाद सिंधी समाज को एक नवीन भगवान श्री झूलेलाल की अमृतवाणी मिल रही है, मैं आशा करती हूं कि हमारे समाज को यह भजन अमृतवाणी पसंद आएगी क्योंकि इस अमृतवाणी में भगवान श्री झूलेलाल साईं का मंत्र भी है जिसके सुनने से अनेकों प्रकार के कष्टों का निवारण होगा, इस मौके पर समाज की कई जानी-मानी समाजसेवी में मिना चंदानी ,मोना हरवानी, नेहा गिदवानी , रितिका मनवानी,वीना सखरानी, आरती मंगनानी, के सहित कई गणमान्य मातृशक्ति की महिलाएं रही उपस्थित,,
जोधपुर में सिंधी समाज की मातृशक्ति ने किया भगवान श्री झूलेलाल साई की अमृतवाणी का पोस्टर विमोचन
(Visited 438 times, 1 visits today)