जमीनी विवाद में फायरिंग का है मुख्य आरोपी, रानपुर के जंगल से गिरफ्तार कोटा 18 अगस्त। जमीनी विवाद के चलते थाना विज्ञान नगर व अनन्तपुरा क्षेत्र में 20 दिन के अंदर दो बार एक व्यक्ति पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त शाहरुख हुसैन पुत्र अहमद (22) निवासी घोसी मोहल्ला अनंतपुरा एवं साथी अजय मेहरा उर्फ अजय चोर पुत्र श्यामलाल (23) निवासी प्रेम नगर अफॉर्डेबल योजना थाना उद्योग नगर को रानपुर के जंगल से डिटेन कर बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहरुख हुसैन के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 16 अगस्त को अमन कॉलोनी निवासी फरियादी अब्दुल फरीद द्वारा थाना विज्ञान नगर में रिपोर्ट दी गई कि शाम 4:00 बजे घर के बाहर से किसी ने उसे आवाज दी तो आवाज सुनकर वह बाहर आया। बाहर आते ही शाहरुख ने उसके ऊपर तीन फायर कर दिए। बचने के लिए वह मकान के अंदर घुस गया। मकान के पीछे दरवाजे से देखा तो बाहर दो बाइक पर तीन जने खड़े थे। जिनमें एक समीर और दो अन्य लोग थे। 10 लाख की फिरौती के लिए इन लोगों ने 27 जुलाई को भी थाना अनन्तपुरा इलाके में उस पर फायरिंग की थी।एसपी चौधरी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में सीओ धर्मवीर सिंह व हर्षराज खरेड़ा, डीएसटी इंचार्ज नीरज गुप्ता, एसएचओ अनंतपुरा बृजबाला एवं एसएचओ विज्ञान नगर देवेश भारद्वाज की अलग-अलग टीमों का गठन कर मुलजिम की तलाश की गई।
तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज को देख मुल्जिमो की पहचान कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुल्जिमों के रानपुर के जंगल में छुपे होने की सूचना पर शुक्रवार को टीम ने सर्च ऑपरेशन कर घेराबंदी के बाद आरोपी शाहरुख हुसैन और साथी अजय मेहरा उर्फ अजय चोर को पकड़ लिया। आरोपी शाहरुख के विरुद्ध पूर्व में सात तथा अजय मेहरा के विरुद्ध पांच आपराधिक प्रकरण जिले के अनन्तपुरा, विज्ञान नगर, रेलवे कॉलोनी एवं महावीर नगर थाने में दर्ज है एसपी चौधरी ने बताया कि थाना अनन्तपुरा क्षेत्र के मंगल धाम स्थित एक मकान को लेकर फरियादी अब्दुल फरीद खान पर 27 जुलाई को 6-7 लोगों द्वारा हमला किया गया था। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने छह आरोपियों सिकंदर निवासी थाना उद्योग नगर, जुबेर उर्फ जुब्बी, मोहम्मद फैजान, तालिब खान निवासी थाना विज्ञान नगर तथा रिजवान उर्फ रिज्जु एवं नासिक उर्फ बच्चा निवासी थाना कुन्हाड़ी कोटा को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त शाहरुख पर आईजी कोटा रेज द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
50 हजार का इनामी बदमाश साथी समेत गिरफ्तार
(Visited 13 times, 1 visits today)