हनी ट्रैप के मामले में करीब 3 साल से फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार।

Listen to this article

हनी ट्रैप के मामले में करीब 3 साल से फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार सवाई माधोपुर 16 अप्रैल। महिला से फोन करा कर अधेड़ को गंगापुर सिटी बुला हनी ट्रैप में फांस कर 8 लाख रुपये ऐंठने के मामले में थाना उदई मोड़ पुलिस की टीम द्वारा करीब 3 साल से फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 21 नवंबर 2020 को गांव अतेवा थाना कैलादेवी करौली निवासी अमर चंद बेरवा (49) द्वारा घटना के संबंध में एक परिवाद दिया था कि उसे अज्ञात महिला से फोन करवा कर गंगापुर सिटी बुलाया गया। जहां उसे कमरे में बंद कर जबरदस्ती महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर मारपीट की गई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बदमाशों ने 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। एसपी अग्रवाला ने बताया कि मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वांछित चल रहे दो आरोपी फारुख तेली पुत्र राजू (32) और दीपक मीणा पुत्र अमर सिंह (23) निवासी थाना सपोटरा जिला करौली को एसएचओ भरत सिंह मय टीम द्वारा सालोदा मोड गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया गया है।

(Visited 10 times, 1 visits today)