हनीट्रेप मामले मे जैतसर पुलिस की त्वरित कार्रवाई , तीन महिलाओं समेत चार गिरफतार श्रीगंगानगर 30 जून। थाना जैतसर पुलिस की टीम ने व्यापारी के साथ हनी ट्रैप के मामले में त्वरित कार्रवाई कर 3 महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है। एसपी परिस देशमुख ने बताया कि गुरुवार को परिवादी तरुण शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 20 पदमपुर ने थाना जैतसर पर रिपोर्ट दी कि वह मोबाईल फोन एसेसरीज के होलसेल सप्लाई का काम करता है। आज से लगभग 4 महीने पहले उस के किसी जानकार ने सुखी नामक युवती का मोबाईल नम्बर दिया था, जिस पर उस की युवती से बातें होने लगी। 20 जून की सुबह उसे बंसल बिहार कॉलोनी जैतसर में मकान पर बुलाया, जहा पर युवती ने दो अन्य साथी महिलाओं व दो पुरूषों को साथ वाले कमरे में पहले से योजनाबद्ध तरीके से बैठा रखा था। मकान में पहुंचते ही युवती आपतिजनक स्थिति मे खड़ी हो गई तभी उसके साथी आ गए और रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे।
डरा-धमका कर उसकी युवती के साथ फोन से वीडियो बना लिया और 2 लाख रुपये की मांग की। 74 हजार रुपये क्यूआर द्वारा स्कैन कर पवन कुमार के खाता में ट्रांसफर करवा लिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई हनुमान प्रसाद के सुपुर्द किया गया। मामले में अनुसंधान अधिकारी मय टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबीर की सुचना पर आरोपी पवन कुमार पुत्र रामकुमार (24) निवासी रामजीवाला थाना समेजा कोठी, कमलेश देवी पत्नि सुरेन्द्र कुमार (35) निवासी 22 पीएस थाना रायसिंहनगर, सुखजीत कौर उर्फ सुखी पत्नि जसपाल सिंह उर्फ जसकरणसिंह (36) निवासी 27 आरबी थाना रायसिंहनगर व इमरती देवी पत्नी लादूराम (58) निवासी चक 73 एमपी थाना समेजा कोठी हाल रायसिंह नगर को गिरफ्तार किया है. गिरफतारआरोपियों से अनुसंधान जारी है।
हनीट्रेप मामले मैं 3 महिलाओं सहित चार गिरफ्तार।
(Visited 12 times, 1 visits today)