कृपाल सिंह हत्याकांड घटना में प्रयुक्त 5 अवैध हथियार मय कारतूस समेत एक आरोपी के घर से 20 लाख नकद व जमीनों के कागज़ात बरामदभरतपुर 18 सितम्बर। जिले के बहुचर्चित कृपाल सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों के निवास एवं ऑफिस में रविवार को पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। जहां एक अभियुक्त के घर से 20 लाख रुपए नगद और जमीनों की खरीद -फरोख्त से संबंधित कागजात बरामद किये गये, वही दूसरे अभियुक्त के निवास पर दबिश के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिले। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त 5 अवैध हथियार मय कारतूस एवं एक क्रेटा गाड़ी भी बरामद की गई है।यह है मामलारेलवे सलाहकार समिति के सदस्य कृपाल सिंह जघीना की 4 सितंबर की रात जघीना गेट के सामने पुलिया के पास अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर 10-15 बदमाशों द्वारा हत्या कर दी थी। हत्या के बाद गठित टीम द्वारा 6 सितंबर को कुंवरजीत जाट, 7 सितंबर को हरपाल जाट व मौना उर्फ मोरध्वज को तथा 11 सितम्बर को कुंवरजीत के बेटे कुलदीप सिंह उर्फ गौरु समेत चार अन्य विश्वेन्द्र सिंह, राहुल जाट, विजयपाल सिंह उर्फ भूरा व प्रभाव सिंह उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 5 अवैध हथियार मय कारतूस व क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है। रविवार को दो टीमें गठित की गई। टीम ने गिरफ्तार दो मुलजिम कुलदीप सिंह व विजयपाल के घर व आफिस पर दबिश दी। कुलदीप के गांव जघीना स्थित घर से 20 लाख नकद ब जमीनों की खरीद फरोख्त से सम्बंधित कागजात बरामद किये गए। कुलदीप के रेड क्रॉस सर्किल स्थित कार्यालय ओर विजयपाल के शास्त्री नगर घर पर दबिश में कुछ भी संदिग्ध नही मिला।
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
(Visited 6 times, 1 visits today)