होटल संचालक से 10 किलो डोडा पोस्त बरामद

Listen to this article

होटल संचालक 10 किलो अवैध डोडा पोस्त और यूएसए मेड पिस्टल सहित गिरफ्तारबाड़मेर 18 सितंबर। रागेश्वरी थाना पुलिस ने मेगा हाईवे स्थित एक होटल पर दबिश देकर होटल संचालक को गिरफ्तार कर 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और एक यूएसए मॉडल पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मादक पदार्थ व हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एवं हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए गुडामालानी सर्किल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व सीओ शुभकरण द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत थाना अधिकारी रागेश्वरी ललित किशोर मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ और हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सांय कालीन गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थानाधिकारी ललित किशोर मय टीम द्वारा मेगा हाईवे स्थित हरि ओम होटल पर दबिश दी गई थी । जहां तलाशी में 10 किलो डोडा पोस्त एवं एक यूएसए मेड पिस्टल मिलने पर होटल संचालक अशोक कुमार विश्नोई पुत्र पेमा राम निवासी लूणवा चारणान थाना गुडामालानी को गिरफ्तार किया गया।

(Visited 12 times, 1 visits today)