हत्या-डकैती के मामले में 16 वर्ष से फरार 4000 रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

डीएसटी ने एमपी से किया डिटेन भरतपुर 29 अप्रैल। हत्या और डकैती के मामले में 16 वर्ष से फरार चल रहे 4000 के इनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजपाल बाबरिया पुत्र बनी (57) निवासी चक घरबारी थाना सदर डीग को डीएसटी ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से दस्तयाब कर उद्योग नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए आईजी रेंज के निर्देश पर डीएसटी को टास्क दिया गया है। शनिवार को डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने थाना उद्योग नगर पर साल 2007 में दर्ज डकैती की योजना और हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे आरोपी तेजा उर्फ तेजपाल को एमपी के श्योपुर जिले से दस्तयाब किया। जिसे अग्रिम अनुसंधान के लिए थाना उद्योग नगर पुलिस को सौंपा गया। आरोपी थाना सेवर पर साल 1984 में दर्ज डकैती के मामले में भी नामजद है। जिला पुलिस आरोपी के संबंध में समस्त थानों से आपराधिक रिकॉर्ड संकलित कर रही है।

(Visited 37 times, 1 visits today)