दुष्कर्म के प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

Listen to this article

कोर्ट परिसर से फरार दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार अलवर 30 जुलाई। दो दिन पहले कोर्ट परिसर से पुलिस जाब्ता को चकमा देकर फरार हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पकड़े गए आरोपी गोविंदा उर्फ प्रेम जाटव पुत्र जय सिंह (23) निवासी ओढ़पुर थाना राजगढ़ जिला अलवर को 72 घंटे के अंदर एनईबी थाना पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि युवती से छेड़छाड़, मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी गोविंदा उर्फ प्रेम जाटव को 26 जुलाई को थाना सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसे थाने के एएसआई दयाराम मय जाब्ता द्वारा अगले दिन कोर्ट में पेश करने ले जाया गया था। इस दौरान आरोपी पुलिस जाब्ता को चकमा देकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया। जिस पर थाना कोतवाली अलवर में मुकदमा दर्ज किया गया। जिला पुलिस की टीम आरोपी की लगातार सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आ-सूचनाएं एकत्र कर मुखबिर तंत्र को भी विकसित कर जानकारी हासिल की गई। लगातार जगह-जगह दबिश देकर आरोपी को तलाश किया गया। घटना के 72 घंटे के अंदर एनईबी थानाधिकारी अमित जैन आईपीएस और उनकी टीम द्वारा आरोपी गोविंदा उर्फ प्रेम जाटव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली गई।

(Visited 10 times, 1 visits today)