जयपुर श्री मुकुट माधव मंदिर पर जयपुर 30 जुलाई 2023 झोटवाड़ा क्षेत्र में बैनाड़ रोड श्याम नगर स्थित प्रमुख आस्था केंद्र श्री मुकुट माधव मंदिर,रमनेश्वर धाम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ बाबत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो की मीटिंग का आयोजन मंदिर प्रांगण में रविवार 30 जुलाई 2023 को प्रातः 9.00 बजे किया गया। सर्वसम्मति से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 20 अगस्त 2023 सांय 7.00 बजे किए जाने का निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने की।सभा ने श्री मुकुट माधव सेवा समिति अध्यक्ष एडवोकेट सूबेदार भवानी सिंह जोधा,सचिव मुकुट मुरारी कटोड़ा ,कोषाध्यक्ष महेंद्र खांडल ,उपाध्यक्ष हुकुम चंद गुप्ता विधि सलाहकार हरिनारायण भारद्वाज,संयुक्त विकास समिति सहसंयोजक मानसिंह शेखावत, सुधीर मिश्रा,पूज्य सिंधी पंचायत समिति संगठन मंत्री विकास सुखलानी ,प्रचार मंत्री वासदेव रूपानी श्याम नगर उपाध्यक्ष गोरधन हरचंदानी एवम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।
(Visited 78 times, 1 visits today)