भगवान श्री झूलेलाल की तपोभूमि मंदिर में भजन कीर्तन एवं भंडारा प्रसादी किया गया

Listen to this article

आज दिनांक 30-07-2023 दिन रविवार को भगवान झूलेलाल पावन श्रावण मास (चलिहो ) मे श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम, साँप की नंगली पर श्री सतेंद्र सिंह उर्फ़ सत्ते (पार्षद वार्ड न. 20, साँप की नंगली, सोहना) की तरफ से सुबह 8 बजे हवन व भंडारे का आयोजन किया गया व महिलाओ द्वारा भजन-कीर्तन के माध्यम से बाबा का गुणगान किया गया जिसमे सभी साधु संत व महात्माओ का आगमन भी हुआ सोहना नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद, उप चेयरमैन व चेयरमैन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे आस पास के गाँवों से भी लगभग 5 हजार भक्तो ने बाबा झूलेलाल की पावन तपोभूमि पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया व सभी महिला भक्तो द्वारा ढ़ोल बाजे की ताल पर भजनो द्वारा बाबा झूलेलाल का गुणगान किया गया
सुबह 8 बजे बाबा झूलेलाल की ज्योति प्रजवलित की गयी व उसके बाद हवन-यज्ञ किया गया उसके बाद कन्या पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया व महिला मण्डली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया पार्षद सतेंदर सिंह उर्फ़ सत्ते व गाँव साँप की नंगली की समस्त सरदारी व बड़े-बुजर्गो द्वारा पगड़ी बांधकर श्री झूलेलाल वरुण देव की तपोभूमि पावन नंगली धाम के पीठाधीशवर लोकेश भगत जी का मान-सम्मान भी किया गया पीठाधीशवर लोकेश भगत जी का कहना है कि भगवान झूलेलाल वरुण देव -विष्णु अवतार है जिन्होंने सनातन की रक्षा के लिए अवतार लिया था तथा बुराइओ का अंत करके आपसी भाईचारा व प्रेम का सन्देश दिया था साँप की नंगली, सोहना को भगवान झूलेलाल की तपोभूमि के नाम से जाना जाता है लोकेश भगत जी का ये भी मानना है कि इस स्थान पर सच्चे दिल से जो भी मनोकामना मांगी जाती है भगवान झूलेलाल उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है यह स्थान काफ़ी चमत्कारिक स्थान है जिसमे आये दिन चमत्कार होते रहते है।

(Visited 169 times, 1 visits today)