राजधानी जयपुर में जमकर बरसे मेघा 3 घण्टे में साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज।सावन के मौसम में शनिवार की अलसुबह गोविंद भक्तों के साथ आमजन के लिए यादगार बन गई। सुबह 3.30 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक घण्टे के भीतर ही तपिश को हटा दिया। एक ही वेग से बरसी काली घटाओं ने जयपुर को टापू बना दिया। जिधर देखो सड़कों पर पानी ही पानी…इस दौरान शहर के ऊंचे इलाकों में जहां आधा फ़ीट तक पानी सड़कों पर आ गया। वही, दूसरी ओर निचले इलाकों ओर सड़कों पर तीन फीट तक पानी हिलोरे ले रहा था। जिससे आम जनजीवन ठहर सा गया।पुरुषोत्तम एकादशी पर शहर के आराध्य गोविन्ददेव जी के भक्तों में अटूट आस्था के तहत मन्दिर में मंगला झांकी के दौरान तेज बारिश में भी लगभग 5 हजार दर्शनार्थियों ने दर्शन कर लाभ उठाया। दूरदराज के भक्तों सहित शहर के नियमित आने वाले भक्तोँ ने दर्शन के साथ हो रहे कीर्तन का आनन्द लिया।मालवीय नगर मान सरोवर विधाधर नगर सहित अनेक इलाको मे रुक रुक कर रात भर से अच्छी बारिश हो रही हैवही, ब्रह्मपुरी,सुभाष चौक,रामगंज बाजार,जलमहल, आमेर रोड सीकर रोड एम आई रोड सहित अनेक इलाके जलमग्न हो गए है आम जन से निवेदन है की घरों पर रहे बाहर बहुत जरूरी होने पर ही बहुत सावधानी से निकले।
जयपुर में तेज मूसलाधार बारिश। जनजीवन अस्त व्यस्त।
(Visited 8 times, 1 visits today)