दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार। करौली।

Listen to this article

करौली जिले में थाना कोतवाली हिंडौन पुलिस की कार्रवाई नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपी 24 घण्टों में गिरफ्तार जयपुर/करौली, 20 अप्रैल। करौली जिले की कोतवाली हिंडौन सिटी थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी लोकेश गुर्जर पुत्र मूलचंद निवासी दुघाटी थाना हिंडौन सिटी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त की है।एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि थाना कोतवाली हिंडौन इलाके से नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ गिरधर सिंह द्वारा किया जा रहा है। अत्यंत गंभीर प्रकृति एवं पोक्सो एक्ट का जघन्य अपराध होने के कारण थाने से एएसआई समय सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार व विष्णु कुमार की टीम गठित की गई।
तलाश के दौरान गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लोकेश गुर्जर बाइक से फुलवाड़ा की तरफ जा रहा है। सूचना पर टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला। दोबारा मुखबिर से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि आरोपी महवा की तरफ निकल गया है। सूचना पर पुलिस की टीम ने पीछा किया। बाईपास पर पुलिस को आरोपी बाइक से जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख आरोपी ने भागने का काफी प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेर कर उसे पकड़ लिया।

(Visited 22 times, 1 visits today)