श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में चैत्र मेला 22 से 26 अप्रैल
प्रेम प्रकाश मण्डल का पंच दिवसीय आध्यात्मिक महाकुम्भ चैत्र मेला 22- 26 अप्रैल 2024 तक आज रविवार 21 अप्रैल अवधूत स्वामी गुरुमुख दास जी महाराज के पुण्य तिथि उत्सव का समापन हुआ ,1100 सौ ब्रहमणो का विशाल भोज हुआ।सोमवार 22 अप्रैल प्रभात फेरी, हवन, यज्ञ ध्वजा वंदना के साथ शुरू होगा चैत्र मेला जयपुर। प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य श्री 1008 सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज द्वारा स्थापित श्री प्रेम प्रकाश मण्डल का आध्यात्मिक महाकुंभ 103 वा चैत्र मेला दसोमवार 22 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार तक प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष पूज्य गुरुदेव सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में , पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में बड़े ही हर्षोल्लास, भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस महाकुंभ का शुभारंभ दिनांक 22 अप्रैल सोमवार को प्रातः भगवान श्री गणेश जी पूजा, अर्चना, प्रार्थना, सत्संग तत्पश्चात हवन यज्ञ एवं ध्वजावंदन से होगा ।पाठों का आरम्भ इस पंच दिवसीय यज्ञ समारोह के एक दिन पूर्व रविवार 21 अप्रैल, के दिन श्रीमद्भगवद्गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथों के पाठों का शुभारंभ होगा, साथ ही ब्रह्म भोज एवम विशाल आम भंडारे का भव्य आयोजन हुआ ! पांच दिवसीय चलेगा भजन और भोजन पांचों दिन सुबह 7 से 11 शाम 4 से 9 संत महात्माओं कलाकारों द्वारा भजन सत्संग एवम भोजन प्रसाद होगा ।संतो का आगमन इस महाउत्सव ने अजमेर से स्वामी ब्रह्मानंद महाराज, संत राम दास महाराज, पूना से स्वामी अनन्त प्रकाश, कोटा से स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत श्याम लाल, इंदौर से संत लालचंद, संत नामदेव , संत शंभू लाल , संत लक्ष्मण दास, संत जितेंद्र, संत नरेश, संत हरिओम लाल आदि संत महात्मा भाग लेंगे।
प्रतिदिन सभी संत महापुरुष, आचार्य सदगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज द्वारा रचित ,”प्रेम प्रकाश ग्रंथ” साहिब वाणी का वाचन करेंगे। चैत्र मेले में भारत ही नही अपितु देश विदेश से हजारों भक्त शरदालू आयेंगे !! अजमेर, टोंक, कोटा, ब्यावर, जोधपुर, निवाई, सीकर, अलवर, खैरथल, दिल्ली, मुंबई, चैनेई, अयोध्या धाम, अमदाबाद, रायपुर, जाम नगर, गांधीधाम, सूरत, बड़ौदा, स्पेन, दुबई, आदि स्थानों से भक्त पहुंचेंगे।उत्सव का समापन
26 अप्रैल सुबह 7 बजे पल्लव प्रार्थना के साथ संपन्न होगा ! सम्मान पर 11000 तुलसी पौधे वितरण किए जायेंगे।
22 से 26 अप्रैल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चैत्र मेला।
(Visited 309 times, 1 visits today)