डॉन बनना चाह रहे थे, इसके लिए रात को घर लौट रहे पंडित के सिर पर वार कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार।

Listen to this article

बारां 9 मई। डॉन बनने की चाहत और लोगों में दहशत फैलाने 19-20 साल के दो युवकों द्वारा 22 अप्रैल की देर रात शादी में फेरे करवा कर घर लौट रहे पंडित के सिर पर वार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल पंडित ने 5 दिन बाद कोटा अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक महावर उर्फ डीके पुत्र मुरारी लाल (19) निवासी क्वासपुरा तथा हेमंत सुमन उर्फ विक्की पुत्र धन्ना लाल माली (20) निवासी गुलाब बाड़ी थाना अंता को गिरफ्तार किया है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 4 मई को अन्ता निवासी दिनेश शर्मा द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल की रात उसके पिता राधेश्याम शर्मा क्वासपुरा में लक्ष्मी नारायण महावर की लड़की की शादी में फेरे करवाने गये थे। रात करीब 12:45 बजे उसने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो दूसरी तरफ से पुलिसकर्मी ने कॉल उठा पिता का एक्सीडेंट हो जाने और उन्हें अंता हॉस्पिटल ले जाने की सूचना दी। सूचना पर वे लोग तुरंत हॉस्पिटल गए।पिता राधेश्याम की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया। जहां 28 अप्रैल कि सुबह मौत हो जाने पर उन्होंने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। 2 मई को घटनास्थल स्थित रामचरण महावर के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की उन्होंने रिकॉर्डिंग देखी। जिसमें बाइक पर आए दो युवकों द्वारा पिता के सिर पर लोहे के पाइप जैसी वस्तु से वार करते दिखाई दिए। इसकी वजह से उसके पिता बाइक से गिर गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटा बारीकी से निरीक्षण किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन और सीओ तरुण कान्त सोमानी के नेतृत्व में एसएचओ राम लक्ष्मण व साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर आरोपी दीपक महावर उर्फ डीके और हेमंत सुमन को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जुर्म की दुनिया से प्रभावित होकर आमजन में दहशत फैलाकर वे अंता के डॉन बनना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। एसपी चौधरी ने बताया कि इन दोनों द्वारा पूर्व में भी छोटी मोटी घटना करना स्वीकारा है, लेकिन इनके खिलाफ किसी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने से इनके हौसले बुलंद हो गए और उसकी परिणिति में यह घटना इनके द्वारा की गई।

(Visited 18 times, 1 visits today)