भागे हुए दो ठग गुजरात में गिरफ्तार

Listen to this article

13 व्यापारियों को लाखों की चपत लगाकर भागे दो ठगों को गुजरात से गिरफ्तार कर लाखों का माल किया बरामदउदयपुर 24 अगस्त। शहर के अश्विनी बाजार में ऑफिस बनाकर व्यापारियों से लाखों का माल उठा माल की एवज में चैक थमा कर फरार हुए दो ठगों को थाना धान मंडी पुलिस ने गुजरात के बड़ौदा जिले में गांव लिंगसथड़ी से गिरफ्तार कर ठगा गया लाखों का माल बरामद किया है।
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मूलतः महाराष्ट्र हाल अहमदाबाद गुजरात निवासी मुकेश दवे पुत्र मनभाई एवं जयप्रकाश दवे पुत्र जयशंकर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध 22 अगस्त को फर्नीचर व्यवसाई योगेश सुराणा ने थाना धान मंडी पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि मुकेश दवे ने 9 अगस्त को कॉल कर उसकी दुकान से 1.57 लाख कीमत की 464 प्लास्टिक की कुर्सियां मंगवाई थी, जिसकी एवज में एक चेक दिया जो बाउंस हो गया रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
एसपी शर्मा ने बताया कि थाना अधिकारी गोपाल चंदेल द्वारा घटना की जांच की तो सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों ने शहर के अश्विनी मार्केट में ऑफिस बनाया और कई व्यापारियों को चेक देकर माल मंगा कर गोदाम में इकट्ठा कर लिया और रातों-रात माल समेत फरार हो गए। जांच के दौरान 12 अन्य पीड़ित व्यापारियों के बारे में जानकारी मिली। जिनसे भी ठगी कर लाखों का माल उठाया गया था।
12 अन्य फर्म से की गई लाखों की ठगी
व्यापारी अंकित भार्गव से 16800 रुपये कीमत की दो नोट गिनने की मशीन, व्यापारी नितिन पारीक से एक लाख कीमत की 6-6 बैटरी व इनवर्टर, व्यापारी विवेक सिंह राव से 80700 कीमत के तेल के 30 डिब्बे, व्यापारी अमरप्रीत से 154000 कीमत के चार एसी, व्यापारी अनूप श्रीवास्तव से 114000 कीमत के 2 लैपटॉप, कस्तूरी ड्राई फ्रूट कंपनी से 174500 रुपये, महिपाल सिंह फर्म से 85186 रुपए कीमत के 24 पंखे व 12 गीजर, दिग्विजय फर्म से 118000 कीमत के दो लैपटॉप, नितेश बिहार फर्म से 102000 कीमत के इनवर्टर बैटरी, विष्णु वैभव फर्म से 246000 कीमत के लाइटिंग के सामान, अंकित नागौर फर्म से 30000 कीमत के 10 फुट के एवं दीपक का फर्म से 147426 रुपए कीमत के इलेक्ट्रिक सामान।
ये सामान किया बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर परिवादी योगेश सुराणा से ठगी गई 464 कुर्सियां के अतिरिक्त 356 कुर्सियां, 6 टायर, 5 कार्टून लाइट स्ट्रीट, इनवर्टर बैटरी 6 , पंखे 10, गीजर बस एसी 4 कंप्रेसर 3 गद्दे नेटवर्क 50 बंडल वायर 5 ड्राई फ्रूट गिफ्ट हैंपर 5 बेड शीट चार नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है।

(Visited 7 times, 1 visits today)