जयपुर 24 अगस्त 2022 राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष व सदस्यों के मनोनयन बाबत राजस्थान सरकार मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला को पूज्य सिंधी पंचायत समिति ने मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही का निवेदन किया है।नानक राम थावानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक ने कहा है कि सरकार ने सिंधी अकादमी के अध्यक्ष व सदस्यो का मनोनयन नही कर सौतेला व्यवहार किया है ,जबकि विभिन्न अकादमियो में नियुक्तियां कर दी है । सरकार की शिथिलता से सिंधी समाज और सिंधीभाषा लेखकों ने गहरा रोष है। सिंधी भाषियो की अवज्ञा करके सरकार ने सिंधी भाषा ,साहित्य व संस्कृति को अपेक्षित श्रेणी में धकेलकर अन्याय किया है ।नानक राम थावानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक ,जयपुर
(Visited 128 times, 1 visits today)