लूट के दो इनामी आरोपी बापर्दा गिरफ्तार।

Listen to this article

दौसा जिले में थाना बैजूपाड़ा की कार्रवाई राहगीर को अगवा कर लूट के दो इनामी आरोपी बापर्दा गिरफ्तार आठ महीनों से थे वांछित, तीन-तीन हजार का रखा था इनाम जयपुर/दौसा, 01 अप्रैल। दौसा जिले की बैजूपाड़ा थाना पुलिस की टीम ने लूट के मामले में आठ महीनों से वांछित 3-3 हजार के इनामी दो बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी एक राहगीर को अपनी गाड़ी में अगवा कर ले गए थे। बाद में उसे गाड़ी से इधर-उधर घुमाते समय लूट की वारदात कर सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गये थे। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई 2023 को गुढाकटला थाना बसवा निवासी प्रेमचंद प्रजापत द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि आज सुबह वह पैदल पैदल बांदीकुई आ रहा था। रास्ते में मोटूका रूपबास तिबारे के पास पीछे से आए एक ऑल्टो कार में सवार तीन जनों ने उसे रोका और मारपीट कर डरा धमका कर गाड़ी में पटक कर ले गए। बदमाश उसे पिचूपाड़ा टोल प्लाजा होते हुए सिकंदरा, गीजगढ़, सिकराय घुमाते हुए बालाजी ले गए।
रास्ते में बदमाशों ने उसका फोन लेकर फोन-पे के पिन नंबर ले लिए और उसे बालाजी मोड़ पर पटक कर वापस सिकंदरा की ओर भाग गए। उसके बैंक अकाउंट से कुल 36123 रुपए निकल गए थे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। उस समय थाना बैजूपाड़ा पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे, टोल के कैमरे, मुखबिर की मदद से घटना में प्रयुक्त कार की पहचान कर आरोपी पिंटू मीना पुत्र रंगलाल निवासी बसेड़ी थाना मेहंदीपुर बालाजी को बापर्दा गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। एसपी शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल शेष दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ दीपक कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से पीछा कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी रिंकू राम मीना पुत्र भगवान सहाय (25) और आशीष मीना पुत्र रामकरण (20) गांव बसेड़ी थाना मेहंदीपुर बालाजी के ही रहने वाले हैं।

(Visited 7 times, 1 visits today)