भारतीय मुख्य कोच का भव्य स्वागत

Listen to this article

जापान में आयोजित एशिया कप 3-6 सितंबर 2022 सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के भारतीय मुख्य कोच सय्यद शाकिर अली का डीडवाना जिला नागौर के रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत।महफूज़ अली सीनियर साइंटिस्ट, संरक्षक सिग्मा साइंस एकेडमी डीडवाना की और से माला पहनाकर स्वागत किया, चीफ शहर काज़ी रेहान उस्मानी, फरहत अली सचिव नागौर जिला फुटबॉल संघ, पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी साबिर अली, बुरहानुद्दीन,प्रेस मीडिया से अनिक उस्मानी, गण मान्य नागरिकों, खेल प्रेमियों, परिवार जनों भी मालाए पहनाकर सम्मानित किया, भारतीय सॉफ्ट बॉल टीम का 4 रैंक आने पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी।काज़ी आदिल उस्मानी ने अपने भांजे शाकिर अली का भव्य स्वागत करने पर सब का आभार प्रकट किया. बताया जा रहा है की इनको राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से भी नवाजा गया जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक खिलाड़ी देश को प्रदान किए है। इसके अलावा आपको बता दे की सय्यद शाकिर अली इस समय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजा डा लूणी में सीनियर पी टी आई के पद पर कार्यरत है।2017 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय स्कूल की छात्राओं की टीम के भी मुख्य कोच रह चुके है।यह राजस्थान ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है है इनके नेतृत्व में स्टूडेंट्स, पुरुष वर्ग की टीमों ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया।

(Visited 58 times, 1 visits today)