राजस्थान पुलिस ने पकड़े डकैती की साजिश रचते हुए 7 बदमाश।

Listen to this article

डकैती की साजिश रच रहे सात बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार, लाठी-सरिया, मिर्च पाउडर, रस्सी व एक वरना कार जब्त दौसा 28 सितम्बर। जिले की मण्डावर थाना पुलिस ने क्षेत्र में डकैती की बड़ी वारदात को होने से नाकाम कर दिया। वारदात की साजिश रच रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर दो अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, डंडे, सरिया, मिर्च पाउडर, रस्सी, टॉर्च एवं एक वरना कार बरामद की है।एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि आरोपी रिंकु उर्फ वीरेंद्र मीना पुत्र केदार (28) निवासी सांथा थाना महवा, रामाकान्त मीना पुत्र राम सिंह (25) व गौरव मीना पुत्र हंसराम उर्फ रामहंस (24) निवासी हुडला थाना महवा, विशाल मीना पुत्र भगवत मीना (23), लवकुश मीना पुत्र छुट्टन लाल (27) निवासी कटकड थाना सदर हिंडौन, पवन मीना पुत्र लाखन (22) निवासी कटकड मैडी थाना वजीरपुर जिला गंगापुर एवं दीपेन्द्र उर्फ दीपु गुर्जर पुत्र मंगतु (30) निवासी हाडली थाना मण्डावर जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है।एसपी राणा ने बताया कि बुधवार को एसएचओ मण्डावर सचिन कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि बनावड घाटी में एक सफेद रंग की वरना कार में 6-7 सन्दिग्ध युवक बैठे हैं, जिनके पास हथियार है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत एवं सीओ प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन में टीम गठित की गई।एसएचओ सचिन कुमार शर्मा तुरंत टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। कार को घेर कर टीम ने अवैध हथियार लेकर बैठे साथ बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। रिंकू उर्फ वीरेंद्र मीणा के विरुद्ध 4, रमाकांत मीणा के विरुद्ध 7, विशाल मीणा और दीपेंद्र उर्फ दीपू गुर्जर के विरुद्ध एक-एक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।

(Visited 7 times, 1 visits today)